Saturday, January 27, 2018

‘आप’ की रणनीति


‘आप’ की रणनीति
 
कहते है संघर्स ( चुनाव) में जितनी कठिनाई होती है उसका फल (जीत) उतना ही मीठा होता है और आम आदमी पार्टी की उम्मीद यही है कि वो मध्यप्रदेश में सरकार बनाय. इसके लिए आम आदमी पार्टी अपने सबसे प्रभावी चेहरा अरविन्द केजरीवाल जी को प्रचार में लायगी.
 आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की 230 सीटो में चुनाव लड़ते हुए 70-80 सीटो में फोकस ज्यादा करेगी खासतर उन सीटो में ज्यादा प्रभाव रखेगी जहा जनता ज्यादा आक्रोशित या बदलाव की दिशा में ज्यादा अग्रसर है. आम आदमी पार्टी का मूल चुनावी मुद्दे शिक्षा, बिजली के दाम, किसान आत्महत्या, स्वास्थ्य, भ्रस्टाचार और नारी सुरक्षा रहेगा.
इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी पिछड़ा, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजातियो के समुदायो को एक साथ लाने के लिए प्रयासरत्न रहेगी ज्यादातर आदिवासी समस्याओ का निस्तारण का काम करेगी.
आम आदमी पार्टी जल्द ही टिकट की घोषणा करेगी ताकि चुनावी चेहरो की  रैलियां सुनिश्चित की जा सके. टिकट घोषणा के बाद प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल जी प्रदेश भर का दौरा करेगे और राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल जी की महत्वपूर्ण विधानसभाओ में रैलियां कराय जायंगी.
इसी प्रयास के साथ आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सरकार बनायगी.
क्योंकि चाणक्य ने कहा है “ हमें न अतीत पर कुढ़ना चाहिए और न ही हमें भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए; विवेकी व्यक्ति केवल वर्तमान क्षण में ही जीते हैं।“ और ‘आप’ को वर्तमान के मुद्दे को उठाकर ही जंग लड़ना है और सरकार बनाना है.
जयहिंद

प्रशान्त सिंह सचान

(राजनीतिक विश्लेषक और समीक्षक)

No comments:

Post a Comment